बंधन बैंक के नाम से प्रचारित किया जाएगा कोलकाता के साल्ट लेक सेक्टर-5 मेट्रो स्टेशन को

By भाषा | Updated: June 23, 2021 17:13 IST2021-06-23T17:13:06+5:302021-06-23T17:13:06+5:30

Kolkata's Salt Lake Sector-5 Metro Station will be promoted as Bandhan Bank | बंधन बैंक के नाम से प्रचारित किया जाएगा कोलकाता के साल्ट लेक सेक्टर-5 मेट्रो स्टेशन को

बंधन बैंक के नाम से प्रचारित किया जाएगा कोलकाता के साल्ट लेक सेक्टर-5 मेट्रो स्टेशन को

कोलकाता, 23 जून कोलकाता स्थित बंधन बैंक को साल्ट लेक सेक्टर-5 मेट्रो स्टेशन के पूरे परिसर को अपने नाम के साथ प्रचारित करने का अधिकार मिला हैं। बैंक के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कोलकाता के साल्ट लेक सेक्टर-5 मेट्रो स्टेशन को अब ''बंधन बैंक साल्ट लेक सेक्टर-5 मेट्रो स्टेशन'' के नाम से जाना जाएगा। बैंक ने बुधवार को कहा कि उसने पूरे साल्ट लेक सेक्टर-5 स्टेशन के ब्रांडिंग अधिकार के लिये कोलकाता मेट्रो के साथ एक समझौता किया है।

बैंक ने एक बयान में कहा कि भारतीय रेलवे ने पहली बार एक निजी संस्था को पूरे स्टेशन की ब्रांडिंग का अधिकार दिया है।

बैंक अधिकारी ने कहा, ''अन्य बड़े शहरों में विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर इस तरह की व्यवस्था देखी जाती है, लेकिन भारतीय रेलवे और कोलकाता शहर के बीच पहली बार ऐसा समझौता हुआ है, जिसकी मेट्रो सेवा दशकों पुरानी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kolkata's Salt Lake Sector-5 Metro Station will be promoted as Bandhan Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे