कोलकाता बंदरगाह बंगाल में जलविमान संचालन के लिए पूर्व-व्यवहार्यता अध्ययन करेगा

By भाषा | Updated: November 17, 2021 23:24 IST2021-11-17T23:24:14+5:302021-11-17T23:24:14+5:30

Kolkata port to conduct pre-feasibility study for seaplane operations in Bengal | कोलकाता बंदरगाह बंगाल में जलविमान संचालन के लिए पूर्व-व्यवहार्यता अध्ययन करेगा

कोलकाता बंदरगाह बंगाल में जलविमान संचालन के लिए पूर्व-व्यवहार्यता अध्ययन करेगा

कोलकाता, 17 नवंबर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह (पूर्व में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट) पश्चिम बंगाल में जलविमान संचालन के लिए पूर्व-व्यवहार्यता अध्ययन करेगा, जिससे राज्य में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिल सकता है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बंदरगाह अधिकारियों ने इन अध्ययनों को राज्य में कोलकाता, कल्याणी, सुंदरवन और दीघा जैसे चार-पांच स्थानों पर शुरू करने का प्रस्ताव दिया है।

कोलकाता बंदरगाह के चेयरमैन विनीत कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हमें जहाजरानी मंत्रालय द्वारा जलविमान संचालन के लिए व्यवहार्यता अध्ययन करने का काम सौंपा गया है। इस संबंध में मंगलवार को बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर के साथ बैठक भी हुई।"

उन्होंने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट जहाजरानी मंत्रालय को प्रस्तुत की जाएगी और इसे बाद में विचार के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kolkata port to conduct pre-feasibility study for seaplane operations in Bengal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे