किनारा कैपिटल को मिला इंडसइंड बैंक से एक करोड़ डॉलर का वित्तपोषण

By भाषा | Published: February 22, 2021 01:54 PM2021-02-22T13:54:24+5:302021-02-22T13:54:24+5:30

Kinaray Capital gets $ 10 million financing from IndusInd Bank | किनारा कैपिटल को मिला इंडसइंड बैंक से एक करोड़ डॉलर का वित्तपोषण

किनारा कैपिटल को मिला इंडसइंड बैंक से एक करोड़ डॉलर का वित्तपोषण

मुंबई, 22 फरवरी छोटे व्यवसायों पर ध्यान केंद्रित करने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) किनारा कैपिटल ने यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन से 100 प्रतिशत गारंटी के साथ इंडसइंड बैंक से एक करोड़ डॉलर का वित्तपोषण प्राप्त किया है।

बेंगलुरू स्थित एनबीएफसी अब तक 56,000 से अधिक ग्राहकों को 2,000 करोड़ रुपए के बिना गारंटी वाले लघु व्यवसाय ऋण वितरित किये हैं।

कंपनी ने कहा कि वह इस वित्तपोषण से प्राप्त धन का उपयोग अगले पांच वर्षों में छोटे व्यवसायों को ऋण देने में करेगी।

कंपनी ने कहा कि यह वित्तपोषण ऋण व इक्विटी दौर का हिस्सा है। इस दौर में इक्विटी में गज कैपिटल, गावा कैपिटल, माइकल एवं सुसान डेल फाउंडेशन और पटमार कैपिटल जैसे मौजूदा निवेशकों ने योगदान दिया है।

कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी हार्दिक शाह ने कहा कि किनारा विनिर्माण, व्यापार और सेवा क्षेत्रों में एमएसएमई को कर्ज देती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kinaray Capital gets $ 10 million financing from IndusInd Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे