इंदौर में खोपरा गोला, खोपरा बूरा के भाव में तेजी
By भाषा | Updated: November 24, 2020 18:23 IST2020-11-24T18:23:21+5:302020-11-24T18:23:21+5:30

इंदौर में खोपरा गोला, खोपरा बूरा के भाव में तेजी
इंदौर, 24 नवंबर । स्थानीय सियागंज किराना बाजार में मंंगलवार को खोपरा गोला 10 रुपये प्रति किलोग्राम और खोपरा बूरा के भाव में 400 रुपये प्रति 15 किलोग्राम की तेजी हुई।
कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में आठ गाड़ी आवक हुई।
शक्कर- खोपरा गोला
शक्कर 3390 से 3440 रुपये प्रति क्विंटल।
खोपरा गोला 170 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम।
खोपरा बूरा 3100 से 4500 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।
हल्दी
हल्दी खड़ी सांगली 130 से 132, हल्दी खड़ी निजामाबाद 100 से 110 रुपये प्रति किलोग्राम।
साबूदाना
साबूदाना 4200 से 5200, पैकिंग में 5600 से 5700 रुपये प्रति क्विंटल।
आटा-मैदा
गेहूं आटा 1010, मैदा 1050, रवा 1250, चना बेसन 3450 से 3475 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।