खरीफ बुवाई बढ़ा, अभी तक करीब 56 लाख हेक्टेयर बुवाई का रकबा

By भाषा | Updated: March 26, 2021 17:25 IST2021-03-26T17:25:33+5:302021-03-26T17:25:33+5:30

Kharif sowing increased, so far 56 lakh hectare sowing area | खरीफ बुवाई बढ़ा, अभी तक करीब 56 लाख हेक्टेयर बुवाई का रकबा

खरीफ बुवाई बढ़ा, अभी तक करीब 56 लाख हेक्टेयर बुवाई का रकबा

नयी दिल्ली, 26 मार्च धान की रोपाई धीरे-धीरे बढ़ रही है। खरीफ की बुवाई के इस मौसम में अब तक 56.50 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘गर्मियों की बुवाई की प्रगति बहुत अच्छी है। रबी की फसल भी अच्छी है और देश में 26 मार्च तक कुल लगभग 48 प्रतिशत रबी की कटाई हो चुकी है।’’

विज्ञप्ति के अनुसार खरीफ की बुवाई पर कोविड-19 महामारी का असरनहीं है।

वर्ष 2021-22 (जुलाई-जून) के खरीफ सत्र में अब तक 36.87 लाख हेक्टेयर में धान बोया गया है। एक साल पहले अब तक धान का रकबा 31.62 लाख हेक्टेयर था।

पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक, असम, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अन्य राज्यों में खरीफ धान की बुवाई शुरू हो गई है।

मूंगफली जैसे तिलहनों की खेती का दायरा पिछले साल के 6.91 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 7.20 लाख हेक्टेयर हो गया है। दलहनों की बुवाई 5.53 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गयी हैं। एक साल पहले अब तक 3.58 लाख हेक्टेयर में दलहनों की बिजाई हुई थी।

मोटे अनाजों का रकबा 6.79 लाख हेक्टेयर तक पहुंचा है जो पिछले सल के 6.72 लाख हेक्टेयर से अधिक है।

बयान में कहा गया है कि देश में 25 मार्च तक 130 जलाशयों में जल स्तर पिछले साल का 86 प्रतिशत था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kharif sowing increased, so far 56 lakh hectare sowing area

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे