तेलंगाना में निवेश करेगा केरल का किटेक्स समूह

By भाषा | Updated: July 9, 2021 23:44 IST2021-07-09T23:44:25+5:302021-07-09T23:44:25+5:30

Kerala's Kitex Group to invest in Telangana | तेलंगाना में निवेश करेगा केरल का किटेक्स समूह

तेलंगाना में निवेश करेगा केरल का किटेक्स समूह

हैदराबाद, नौ जुलाई केरल के किटेक्स समूह ने शुक्रवार को कहा कि वह तेलंगाना के वारंगल शहर में एक कपड़ा विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। कंपनी ने केरल में अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत के बाद वहां निवेश के प्रस्ताव से हाथ खींचने की घोषणा की थी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह प्रतिष्ठान काकतीय मेगा टेक्सटाइल पार्क में स्थापित किया जाएगा, जहां का समूह के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिन में दौरा किया था।

समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक साबू एम जैकब के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पार्क के दौरे से पहले आज यहां तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री के टी रामा राव से मुलाकात की।

विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्री ने उन्हें तेलंगाना की प्रगतिशील औद्योगिक नीतियों के बारे में बताया और कहा कि राज्य में कपड़ा क्षेत्र के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं।

किटेक्स समूह ने मंत्री द्वारा दी गयी जानकारी पर संतोष जताया और निवेश के संबंध में त्वरित फैसला लेने की सराहना की।

जैकब ने पिछले हफ्ते कहा था कि समूह केरल सरकार के अधिकारियों के कथित उत्पीड़न के बाद वह केरल से अपनी 3,500 करोड़ रुपए की परियोजना वापस ले रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala's Kitex Group to invest in Telangana

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे