Karnataka Grih Lakshmi Yojana 2023: 1.08 करोड़ महिलाओं को कल मिलेगा तोहफा, 2,000 रुपये मासिक मिलेंगे, कर्नाटक सरकार ‘गृह लक्ष्मी’ योजना, जानें कैसे उठाएं फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 28, 2023 02:16 PM2023-08-28T14:16:09+5:302023-08-28T14:17:15+5:30

Karnataka Grih Lakshmi Yojana 2023: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।

Karnataka Grih Lakshmi Yojana 2023 rahul gandhi 1-08 crore women will get gift tomorrow will get Rs 2000 monthly Karnataka government know how to take advantage | Karnataka Grih Lakshmi Yojana 2023: 1.08 करोड़ महिलाओं को कल मिलेगा तोहफा, 2,000 रुपये मासिक मिलेंगे, कर्नाटक सरकार ‘गृह लक्ष्मी’ योजना, जानें कैसे उठाएं फायदा

file photo

Highlights1.08 करोड़ संभावित लाभार्थियों ने ‘गृह लक्ष्मी’ योजना के लिए नामांकन कराया है।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से हटाने वाली कांग्रेस की चुनाव पूर्व पांच ‘चुनावी गारंटी’ में से एक है। सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में ‘गृह लक्ष्मी’ कार्यक्रम के मद में 17,500 करोड़ रुपये रखा है।

Karnataka Grih Lakshmi Yojana 2023: कर्नाटक सरकार अपने अपने घरों की गृहस्वामिनी एक करोड़ से अधिक महिलाओं को 2,000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता योजना बुधवार को जिला मुख्यालय शहर मैसुरु में शुरू करेगी। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि करीब 1.08 करोड़ संभावित लाभार्थियों ने ‘गृह लक्ष्मी’ योजना के लिए नामांकन कराया है। यह योजना मई विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से हटाने वाली कांग्रेस की चुनाव पूर्व पांच ‘चुनावी गारंटी’ में से एक है। सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में ‘गृह लक्ष्मी’ कार्यक्रम के मद में 17,500 करोड़ रुपये रखा है।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आज मैसुरु में पत्रकारों से कहा कि कार्यक्रम में करीब एक लाख लोग आएंगे, जहां खड़गे योजना की शुरुआत करेंगे जबकि वह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा इस दौरान राहुल गांधी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक सरकारी कार्यक्रम है और खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं गांधी लोकसभा सांसद होने के नाते कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कोई पार्टी का कार्यक्रम नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पहले ही तीन चुनावी वादों ‘शक्ति’, ‘गृह ज्योति’ और ‘अन्नभाग्य’ योजना को लागू कर चुकी है और कहा कि ‘गृह लक्ष्मी’ योजना इसके तहत चौथी योजना है। सिद्धरमैया ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार नामांकित 1.08 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में मासिक 2,000 रुपये सीधे हस्तांतरित करेगी।

Web Title: Karnataka Grih Lakshmi Yojana 2023 rahul gandhi 1-08 crore women will get gift tomorrow will get Rs 2000 monthly Karnataka government know how to take advantage

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे