कर्नाटक सरकार ने जेएसडब्ल्यू स्टील को 3,667 एकड़ जमीन बेचने के निर्णय पर रोक लगाई

By भाषा | Updated: May 27, 2021 21:15 IST2021-05-27T21:15:46+5:302021-05-27T21:15:46+5:30

Karnataka government bans decision to sell 3,667 acres of land to JSW Steel | कर्नाटक सरकार ने जेएसडब्ल्यू स्टील को 3,667 एकड़ जमीन बेचने के निर्णय पर रोक लगाई

कर्नाटक सरकार ने जेएसडब्ल्यू स्टील को 3,667 एकड़ जमीन बेचने के निर्णय पर रोक लगाई

बेंगलुरु 27 मई सत्तारूढ़ भाजपा के भीतर से विरोध और अदालतों में लंबित चल रहे मामलों को देखते हुये कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल ने बल्लारी जिले में जेएसडब्ल्यू स्टील लि. को 3,667 एकड़ जमीन बेचने के निर्णय को बृहस्पतिवार को स्थगित कर दिया।

कानून और संसदीय कार्य मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘‘पिछली मंत्रिमंडल की बैठक में जेएसडब्ल्यू स्टील को जमीन बेचने के निणर्य पर आज की कैबिनेट बैठक में पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए इस मामले पर लिया गया पिछला फैसला अभी रुका रहेगा।’’

मंत्रिमंडल बैठक के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में यहां कहा कि मंत्रिमंडल के इस निर्णय पर फिलहाल रोक के बाद पिछले मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये निर्णय को लागू नहीं किया जाएगा।

उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘‘बहुत सारे मामले अदालतों में है और उच्चतम न्यायालय में भी इस मामले को लेकर अपील की गई है। उच्च अदालत में भी एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसके आधार पर कई नोटिस भी जारी हो रखे है। इस स्थिति को देखते हुए इस संबंध में कुछ दिन बाद निर्णय लेंगे।’’

इससे पहले 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में जेएसडब्लू स्टील को बल्लारी जिले में 3,667 एकड़ जमीन बेचने के निर्णय पर सहमति व्यक्त की गई थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजप) ने हालांकि विपक्ष में रहते हुए पूर्व राज्य सरकार के इसी निर्णय का जमकर विरोध किया था।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन वाली सरकार ने वर्ष 2019 में जेएसडब्ल्यू स्टील को पट्टे पर दी गई 3,667 एकड़ जमीन को उसे ही बेचने का निर्णय लिया था। हालांकि, तब अंदुरनी और बाहरी विरोध को देखते हुए कैबिनेट ने एक बार फिर इस मुद्दे पर चर्चा की और इसे कैबिनेट उप-समिति के पास भेजने का फैसला किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka government bans decision to sell 3,667 acres of land to JSW Steel

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे