Karnataka budget 2023: 327747 लाख करोड़ रुपये का बजट, शराब और बीयर पर आबकारी शुल्क बढ़ाया, 14वां बजट पेश कर सीएम सिद्धरमैया ने बनाया रिकॉर्ड, देखें बड़ी बातें

By अनुभा जैन | Published: July 7, 2023 02:31 PM2023-07-07T14:31:03+5:302023-07-07T15:00:59+5:30

Karnataka budget 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान दी गईं पांच 'गारंटी' के जरिये सालाना करीब 52,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, इनसे 1.3 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचने की उम्मीद है।

Karnataka budget 2023 cm Siddaramaiah presents presenting 14th budget Rs 327747 lakh crore announces new education policy Congress hikes liquor excise duty see big | Karnataka budget 2023: 327747 लाख करोड़ रुपये का बजट, शराब और बीयर पर आबकारी शुल्क बढ़ाया, 14वां बजट पेश कर सीएम सिद्धरमैया ने बनाया रिकॉर्ड, देखें बड़ी बातें

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्रालय के प्रभारी सिद्धरमैया ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट विधानसभा में पेश किया।

Highlights3.27 लाख करोड़ रुपये के आवंटन वाला बजट कर्नाटक विधानसभा में पेश किया।पूर्व मुख्यमंत्री रामकृष्ण हेगड़े ने 13 बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया था।सिद्धरमैया ने 14वां बजट पेश करने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड बनाया।

Karnataka budget 2023:कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए कांग्रेस पार्टी के चुनावी वादे पूरा करने पर सालाना 52,000 करोड़ रुपये व्यय करने का ऐलान करने के साथ इससे 1.3 करोड़ परिवारों के लाभांवित होने की संभावना जताई।

सिद्धरमैया ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.27 लाख करोड़ (3,27,747) रुपये का बजट पेश करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान दी गईं पांच 'गारंटी' को पूरा करने से राज्य सरकार हरेक परिवार को हर महीने 4,000 से लेकर 5,000 रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय मदद मुहैया कराएगी।

कांग्रेस ने मई में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान पांच गारंटी देने की घोषणा की थी। इनमें महिलाओं को बस में मुफ्त सफर, 200 यूनिट तक की मुफ्त बिजली, गरीबों को 10 किलोग्राम मुफ्त अनाज, परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये देने और बेरोजगारी भत्ता के तौर पर 3,000 रुपये देने की घोषणाएं शामिल हैं।

कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत में इन वादों की अहम भूमिका रही। कांग्रेस ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 135 सीटों पर जीत दर्ज की थी। सिद्धरमैया ने विधानसभा में रिकॉर्ड 14वीं बार बजट पेश करने का नया रिकॉर्ड बनाया। उनके पास वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रामकृष्ण हेगड़े ने 13 बार बजट पेश किया था।

कर्नाटक विधानसभा में शुक्रवार को पेश वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में शराब एवं बीयर पर आबकारी शुल्क बढ़ाने की घोषणा से इन उत्पादों का महंगा होना तय हो गया है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य विधानसभा में अपनी सरकार का बजट पेश करते हुए कहा कि भारत में बनी विदेशी शराब पर लगने वाले शुल्क में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जा रही है। यह शुल्क वृद्धि सभी 18 स्लैब पर लागू होगी।

वित्त मंत्रालय का भी प्रभार रखने वाले सिद्धरमैया ने बीयर पर लगने वाले शुल्क को भी 175 प्रतिशत से बढ़ाकर 185 प्रतिशत करने की घोषणा अपने बजट भाषण में की। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा, "आबकारी दरों में यह बढ़ोतरी करने के बावजूद हमारे राज्य में शराब की कीमतें पड़ोसी राज्यों की तुलना में कम ही रहेंगी।" मुख्यमंत्री ने कहा कि इन बजट उपायों से चालू वित्त वर्ष में आबकारी विभाग का राजस्व संग्रह 36,000 करोड़ रुपये रहने का लक्ष्य तय किया गया है।

Web Title: Karnataka budget 2023 cm Siddaramaiah presents presenting 14th budget Rs 327747 lakh crore announces new education policy Congress hikes liquor excise duty see big

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे