कर्नाटक विधानसभा रिजल्टः BJP ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, सेंसेक्स ने लगाई ऊंची छलांग

By रामदीप मिश्रा | Published: May 15, 2018 11:43 AM2018-05-15T11:43:22+5:302018-05-15T12:04:16+5:30

चुनाव की बात करें तो बीजेपी बहुमत की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। पार्टी अभी तक मिले रुझान के अनुसार 114 सीटों पर आगे चल रही है।

karnataka assembly election sensex share market bjp congress highlight | कर्नाटक विधानसभा रिजल्टः BJP ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, सेंसेक्स ने लगाई ऊंची छलांग

कर्नाटक विधानसभा रिजल्ट | Sensex Share Market Update| BJP| Congress

मुंबई, 15 मईः कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को जारी है और सूबे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपनी सरकार बनाते दिखाई दे रही है। वहीं, चुनाव के परिणाम जारी होने और बीजेपी के पक्ष में आए रुझाने के चलते बंबई शेयर बाजार बढ़त देखी गई और खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 35 हजार 871 के स्तर तक पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स स्थिर रहा था। 

चुनाव की बात करें तो बीजेपी बहुमत की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। पार्टी अभी तक मिले रुझान के अनुसार 114 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 55, जेडीएस 37 सीटों पर और तीन सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं।  बीजेपी नेता जगदीश शेट्टर हुबली धारवाड़ (सेंट्रल) से आगे चल रहे हैं।  

बता दें, सोमवार को सेंसेक्स बाजार ने शुरुआती लाभ गंवाते हुए 21 अंक की बढ़ते के साथ 35,556.71 अंक पर बंद हुआ। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया था। 

ब्रोकरों का कहना था कि वृहद आर्थिक आंकड़ों का भी आकर्षण बाजार में नहीं देखा गया। कर्नाटक चुनाव के नतीजे मंगलवार को आएंगे। ज्यादातर एग्जिट नतीजों में सत्ताधारी कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा संघर्ष होने की संभावना जताई गई है।

इस बीच, अप्रैल मे थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 3.18 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। वहीं, मार्च महीने की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर घटकर पांच महीने के निचले स्तर 4.4 प्रतिशत पर आ गई। इसके आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आए थे। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को मजबूत रुख के साथ 35,555.83 अंक पर खुला और एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों से 35,642.72 अंक तक गया। हालांकि , बीच बीच में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से अंत में सेंसेक्स 20.92 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,556.71 अंक पर बंद हुआ।

English summary :
Karnataka Election Results Impact on Sensex: Sensex reached levels of 35 thousand 871. Earlier on Monday, the Bombay Stock Exchange's Sensex was stable.


Web Title: karnataka assembly election sensex share market bjp congress highlight

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे