कर्नाटक विधानसभा चुनावः BJP की बढ़त से शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स में दिखा भारी उछाल

By रामदीप मिश्रा | Published: May 15, 2018 09:47 AM2018-05-15T09:47:15+5:302018-05-15T10:22:26+5:30

सोमवार को सेंसेक्स बाजार ने शुरुआती लाभ गंवाते हुए 21 अंक की बढ़ते के साथ 35,556.71 अंक पर बंद हुआ। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया था। 

karnataka assembly election Sensex jumps BJP leads congress | कर्नाटक विधानसभा चुनावः BJP की बढ़त से शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स में दिखा भारी उछाल

कर्नाटक विधानसभा चुनावः BJP की बढ़त से शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स में दिखा भारी उछाल

मुंबई, 15 मईः कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को जारी है। जैसे-जैसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बढ़त बनाई है वैसे-वैसे  बंबई शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ी है। सुबह शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला और खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 35 हजार 965 के स्तर तक पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स स्थिर रहा ता। 

सोमवार को सेंसेक्स बाजार ने शुरुआती लाभ गंवाते हुए 21 अंक की बढ़ते के साथ 35,556.71 अंक पर बंद हुआ। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया था। 

ब्रोकरों का कहना था कि वृहद आर्थिक आंकड़ों का भी आकर्षण बाजार में नहीं देखा गया। कर्नाटक चुनाव के नतीजे मंगलवार को आएंगे। ज्यादातर एग्जिट नतीजों में सत्ताधारी कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा संघर्ष होने की संभावना जताई गई है।

इस बीच, अप्रैल मे थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 3.18 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। वहीं, मार्च महीने की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर घटकर पांच महीने के निचले स्तर 4.4 प्रतिशत पर आ गई। इसके आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आए थे। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को मजबूत रुख के साथ 35,555.83 अंक पर खुला और एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों से 35,642.72 अंक तक गया। हालांकि , बीच बीच में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से अंत में सेंसेक्स 20.92 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,556.71 अंक पर बंद हुआ।

Web Title: karnataka assembly election Sensex jumps BJP leads congress

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे