कर्नाटक ने 26,659 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी, 13,341 लोगां को मिलेगी नौकरियां

By भाषा | Updated: December 21, 2020 21:07 IST2020-12-21T21:07:21+5:302020-12-21T21:07:21+5:30

Karnataka approves investment proposals worth Rs 26,659 crore, 13,341 people to get jobs | कर्नाटक ने 26,659 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी, 13,341 लोगां को मिलेगी नौकरियां

कर्नाटक ने 26,659 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी, 13,341 लोगां को मिलेगी नौकरियां

बेंगलुरू, 21 दिसंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में राज्य की उच्च स्तरीय मंजूरी समिति (एसएचएलसीसी) की सोमवार को हुई बैठक में कुल 26,659 करोड़ रुपये की निवेश संभावना वाली पांच परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गयी। इससे 13,341 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

समिति की 55वीं बैठक में जिन परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी, उनमें एलेस्ट प्राइवेट लि. के दो प्रस्ताव शामिल हैं। इसके तहत हुबली/धरवाड़ में 14,255 करोड़ रुपये की लात से 85 एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण संयंत्र लगाया जाना है। इससे 867 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

दूसरा प्रस्ताव 6,339 करोड़ रुपये के निवेश से 88 एकड़ जमीन पर लिथियम ऑयन सेल और बैटरी विनिर्माण इकाई लगाने का है। इससे 1,804 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा हुनेट प्राइवेट लि. के 1,825 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी। कंपनी चिक्काबल्लापुर जिले के बागेपल्ली तालुक में लिथियम बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के संयंत्र लगाएगी। इसके लिये कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड ने 300 एकड़ जमीन का आबंटन किया है। इस परियोजना में 2,210 लोगों को काम मिलने की उम्मीद है।

समिति ने मिराकुलुम ग्रीन पावर प्राइवेट लि. के 1,290 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। कंपनी देवनगेरे जिले के जगालुर तालुक के गांवों में 700 एकड़ जमीन पर 110 मेगावाट क्षमता के हाइब्रिड पवन सौर बिजली परियोजना लगाएगी। इससे 2,820 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

साथ ही सनाली पावर प्राइवेट लि. के 2,9950 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है। कंपनी देवनगेरे जिले के जगालुर तालुक के गांवों में 1,710 एकड़ जमीन पर पवन, सौर बिजली परियोजनाएं लगाएगी। इससे 5,640 लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka approves investment proposals worth Rs 26,659 crore, 13,341 people to get jobs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे