कल्याण ज्वैलर्स का मार्च तिमाही मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़कर 73.87 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: May 27, 2021 21:35 IST2021-05-27T21:35:46+5:302021-05-27T21:35:46+5:30

Kalyan Jewelers' March quarter profit up 54 percent at Rs 73.87 crore | कल्याण ज्वैलर्स का मार्च तिमाही मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़कर 73.87 करोड़ रुपये रहा

कल्याण ज्वैलर्स का मार्च तिमाही मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़कर 73.87 करोड़ रुपये रहा

मुंबई, 27 मई कल्याण ज्वैलर्स ने बृहस्पतिवार को बताया कि 31 मार्च को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 54.05 प्रतिशत बढ़कर 73.87 करोड़ रुपये हो गया।

कल्याण ज्वैलर्स ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 47.95 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी की परिचालन से होने वाली समेकित आय जनवरी- मार्च 2021 तिमाही में 42.78 प्रतिशत बढ़कर 3,056.60 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि एक साल पहले यह 2,140.71 करोड़ रुपये रही थी।

पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 में हालांकि कंपनी ने 6.07 करोड़ रुपये का नुकसान उठाया है। इससे पिछले साल 2019-20 में उसे 142.27 करोड़ रुपये मुनाफा हासिल हुआ था।

वर्ष 2020-21 के दौरान कल्याण ज्वैलर्स को परिचालन से होने वाली आय 15.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,573.30 करोड़ रुपये रह गयी, जो आय वर्ष 2019-20 में 10,100.91 करोड़ रुपये थी।

कल्याण ज्वैलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘‘पिछला साल कई मायनों में अभूतपूर्व रहा है। वित्त वर्ष 2020-21 की शुरुआत बड़ी अव्यवस्थता के साथ हुई। वैश्विक महामारी को देखते हुए हमारे स्टोर अस्थायी रूप से बंद कर दिये गये थे।’’

हालांकि, उन्होंने कहा कि कंपनी अपने कर्मचारियों के टीम वर्क और ग्राहकों के साथ बेहतर जुड़ाव की बदौलत वर्ष के बाद के महीनों में एक मजबूत सुधार के साथ कारोबार करने में सफल रही।

उन्होंने कहा कि वर्ष की दूसरी छमाही में खासतौर से वर्ष की चौथी तिमाही में हुये कारोबार की बदौलत कंपनी 72.3 प्रतिशत वृद्धि हासिल करने में सफल रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kalyan Jewelers' March quarter profit up 54 percent at Rs 73.87 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे