जेएसडब्ल्यू एनर्जी का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 6 प्रतिशतघटकर 201 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: July 30, 2021 16:37 IST2021-07-30T16:37:32+5:302021-07-30T16:37:32+5:30

JSW Energy's Q1 net profit down 6 per cent at Rs 201 crore | जेएसडब्ल्यू एनर्जी का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 6 प्रतिशतघटकर 201 करोड़ रुपये पर

जेएसडब्ल्यू एनर्जी का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 6 प्रतिशतघटकर 201 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 30 जुलाई जेएसडब्ल्यू एनर्जी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 5.6 प्रतिशत घटकर 201 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘तुलनात्मक आधार पर एक बारगी वित्तीय शुल्क के लिये समयोजन के साथ जून 2021 में शुद्ध लाभ 261 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 213 करोड़ रुपये था। तिमाही के लिये रिपोर्ट किया गया शुद्ध लाभ 201 करोड़ रुपये है।’’

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 1,860 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 1,887 करोड़ रुपये थी।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की वित्तीय लागत 21 प्रतिशत बढ़कर 290 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 240 करोड़ रुपये थी।

इसका कारण मुख्य रूप से तिमाही के दौरान 92 करोड़ रुपये का एकबागी खर्च है। यह पूर्व भुगतान शुल्क और जेएसडब्ल्यू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड के रुपये में ऋणों के पुनर्भुगतान से संबंधित अन्य उधार लागत को बट्टे खाते में डालने के कारण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JSW Energy's Q1 net profit down 6 per cent at Rs 201 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे