जेएसडब्ल्यू एनर्जी का मार्च तिमाही शुद्ध लाभ 107 करोड़ रुपए पर स्थिर रहा

By भाषा | Updated: June 25, 2021 18:32 IST2021-06-25T18:32:25+5:302021-06-25T18:32:25+5:30

JSW Energy's March quarter net profit remained steady at Rs 107 crore | जेएसडब्ल्यू एनर्जी का मार्च तिमाही शुद्ध लाभ 107 करोड़ रुपए पर स्थिर रहा

जेएसडब्ल्यू एनर्जी का मार्च तिमाही शुद्ध लाभ 107 करोड़ रुपए पर स्थिर रहा

नयी दिल्ली, 25 जून जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने शुक्रवार को बताया कि मार्च 2021 में समाप्त हुई चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 107 करोड़ रुपए पर लगभग स्थिर रहा।

कंपनी ने कहा जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 107 करोड़ रुपए रहा जबकि इससे पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में यह 108 करोड़ रुपए रहा था।

जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 1,614 करोड़ रुपए रहा जबकि जनवरी-मार्च 2020 में यह 1,848 करोड़ रुपए था।

कंनी की एकीकृत नेटवर्थ 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में 14,507 करोड़ रुपये रही जबकि एकीकृत शुद्ध रिण 6,206 करोड़ रुपये रहा। उसका नकद शेष 2,137 करोड़ रुपये की बेहतर स्थिति में रहा।

पूरे वित्तीय वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ हालांकि, पिछले वित्तीय वर्ष के 1,099.92 करोड़ रुपए की तुलना में कम होकर 795.48 करोड़ रुपए रह गया। वहीं इस दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 8,559.69 करोड़ रुपए के मुकाबले कम होकर 7,159.65 करोड़ रुपए रह गई।

कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई अपनी बैठक में कंपनी के शेयरधारकों को 10 रुपए के इक्विटी शेयर पर दो रुपए का लाभांश (20 प्रतिशत) देने की सिफारिश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JSW Energy's March quarter net profit remained steady at Rs 107 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे