एक माह में कासिया खान से खनन शुरू करेगी जेएसपीएल

By भाषा | Published: September 26, 2021 05:52 PM2021-09-26T17:52:09+5:302021-09-26T17:52:09+5:30

JSPL to start mining from Kasia mine in a month | एक माह में कासिया खान से खनन शुरू करेगी जेएसपीएल

एक माह में कासिया खान से खनन शुरू करेगी जेएसपीएल

नयी दिल्ली, 26 सितंबर जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) ने कहा है कि वह एक माह में कासिया लौह अयस्क ब्लॉक से खनन शुरू करेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक वी आर शर्मा ने यह जानकारी दी।

एकीकृत इस्पात कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह ब्लॉक हासिल करने की घोषणा की थी। इस ब्लॉक में 27.8 करोड़ टन का भंडार है।

शर्मा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कासिया लौह अयस्क खान से परिचालन शुरू करने की योजना की जानकारी दी। यह ब्लॉक जेएसपीएल के बार्बिल के पेलेट संयंत्र से करीब 17 किलोमीटर दूर स्थित है।

प्रबंध निदेशक ने कहा, ‘‘यह पहले से परिचालन वाली खान है। हम सभी सांविधिक मंजूरियों के बाद एक माह में वहां से खनन शुरू कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JSPL to start mining from Kasia mine in a month

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे