जेएसपीएल ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश को 1,100 टन तरल ऑक्सीजन उपलब्ध कराई

By भाषा | Updated: May 23, 2021 23:04 IST2021-05-23T23:04:16+5:302021-05-23T23:04:16+5:30

JSPL Provides 1,100 Tons of Liquid Oxygen to Telangana, Andhra Pradesh | जेएसपीएल ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश को 1,100 टन तरल ऑक्सीजन उपलब्ध कराई

जेएसपीएल ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश को 1,100 टन तरल ऑक्सीजन उपलब्ध कराई

हैदराबाद 23 मई जिंदल स्टील एंड पवार लि. (जेएसपीएल) ने अपने अंगुल स्टील संयंत्र से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को 22 मई तक 1,100 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन (एलएमओ) उपलब्ध कराई है।

जेएसपीएल ने रविवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि 21 अप्रैल से 22 मई तक उसने अपने स्टील प्लांट से कई राज्यों के विभ्भिन अस्पतालों को 2,400 टन एलएमओ मुहैया कराई है।

जेएसपीएल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को आवंटित की गई ऑक्सीजन के अनुसार उसने सड़क परिवहन और रेलवे के माध्यम से तेलंगाना को 600 मीट्रिक टन और आंध्र प्रदेश को 510 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन पहुंचाई हैं।

जेएसपीएल के प्रबंध निदेशक वीआर शर्मा ने कहा, ‘‘हम उन राज्यों में अधिक ऑक्सीजन का योगदान देने के लिए तैयार हैं, जहां लोगों की कीमती जीवन बचाने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत है। हम ऑक्सीजन की आखिरी बूंद की आपूर्ति करने के लिए तैयार हैं क्योंकि हम 'राष्ट्र पहले' की नीति में विश्वास करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JSPL Provides 1,100 Tons of Liquid Oxygen to Telangana, Andhra Pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे