जेएसपीएल का उत्पादन चौथी तिमाही में 34 प्रतिशत, बिक्री 37 प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Updated: April 5, 2021 22:05 IST2021-04-05T22:05:49+5:302021-04-05T22:05:49+5:30

JSPL production up 34 percent in Q4; sales up 37 percent | जेएसपीएल का उत्पादन चौथी तिमाही में 34 प्रतिशत, बिक्री 37 प्रतिशत बढ़ी

जेएसपीएल का उत्पादन चौथी तिमाही में 34 प्रतिशत, बिक्री 37 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल इस्पात निर्माता जेएसपीएल ने सोमवार को बताया कि 31 मार्च को समाप्त तिमाही के दौरान उसके उत्पादन में 34.41 प्रतिशत और बिक्री में 37.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

जेएसपीएल ने एक बयान में कहा कि जनवरी-मार्च 2021 की अवधि में, कंपनी ने 20.7 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 15.4 लाख टन रहा था।

तिमाही के दौरान इसकी बिक्री एक साल पहले के 13.9 लाख टन से बढ़कर 19.1 लाख टन पर पहुंच गई।

पूरे वित्तवर्ष 2020- 21 के लिए, कंपनी का उत्पादन 75.1 लाख टन रहा, जो कि पिछले वित्तवर्ष में 63 लाख टन के उत्पादन से 19.20 प्रतिशत अधिक है।

वित्तवर्ष 2019- 20 में 60.6 लाख टन की बिक्री की तुलना में इस बार कंपनी की बिक्री 20.13 प्रतिशत बढ़कर 72.8 लाख टन हो गई।

कंपनी ने कहा कि अकेले मार्च महीने में, उसका उत्पादन वर्ष दर वर्ष 21 प्रतिशत की बढ़कर 7.30 लाख टन हो गया।

मार्च 2021 में उसकी बिक्री, पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 61 प्रतिशत बढ़कर 7.86 लाख टन हो गई।

ओपी जिंदल ग्रुप, की जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) की इस्पात, बिजली और खनन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपस्थिति है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JSPL production up 34 percent in Q4; sales up 37 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे