जेएम फाइनेंशियल का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 181 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: January 23, 2021 21:03 IST2021-01-23T21:03:04+5:302021-01-23T21:03:04+5:30

JM Financial's third quarter net profit up 15 percent at Rs 181 crore | जेएम फाइनेंशियल का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 181 करोड़ रुपये

जेएम फाइनेंशियल का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 181 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 23 जनवरी जेएम फाइनेंशियल का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 181 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी ने 158 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

जेएम फाइनेंशियल ने एक बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 1.6 प्रतिशत घटकर 891 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 905 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2020 के अंत तक हमारी कुल ‘लोन बुक’ 10,407 करोड़ रुपये पर थी, जो एक साल पहले समान अवधि में 12,662 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान कंपनी की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर 1.79 प्रतिशत हो गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1.56 प्रतिशत थीं। वहीं कंपनी का शुद्ध एनपीए 1.35 प्रतिशत से घटकर 1.16 प्रतिशत रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JM Financial's third quarter net profit up 15 percent at Rs 181 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे