जेएलआर ने भारत में डिफेंडर के प्लग-इन हाइब्रिड संस्करण की बुकिंग शुरू की

By भाषा | Updated: December 15, 2020 14:22 IST2020-12-15T14:22:13+5:302020-12-15T14:22:13+5:30

JLR launches booking of plug-in hybrid version of Defender in India | जेएलआर ने भारत में डिफेंडर के प्लग-इन हाइब्रिड संस्करण की बुकिंग शुरू की

जेएलआर ने भारत में डिफेंडर के प्लग-इन हाइब्रिड संस्करण की बुकिंग शुरू की

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने नए डिफेंडर के प्लग-इन हाइब्रिड संस्करण के लिए बुकिंग शुरू की है, जिसकी आपूर्ति अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।

कंपनी ने बताया कि डिफेंडर पी400ई दो लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जिसमें 105 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर है।

यह गाड़ी सिर्फ 5.6 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है और 209 किमी प्रति घंटा तक रफ्तार देने में सक्षम है।

जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमे अपने पहले प्लग-इन हाइब्रिड डिफेंडर पी400ई को भारत में पेश करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में जगुआर लैंड रोवर पोर्टफोलियो के इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JLR launches booking of plug-in hybrid version of Defender in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे