जे के टायर ने जेबीएम आटो के साथ आपूर्ति समझौता किया

By भाषा | Updated: April 5, 2021 16:37 IST2021-04-05T16:37:43+5:302021-04-05T16:37:43+5:30

JK Tire signs supply agreement with JBM Auto | जे के टायर ने जेबीएम आटो के साथ आपूर्ति समझौता किया

जे के टायर ने जेबीएम आटो के साथ आपूर्ति समझौता किया

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल जे के टायर एंड इंडस्ट्रीज ने सोमवार को कहा कि उसने जेबीएम ऑटो के साथ आपूर्ति समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है।

समझौते के तहत, यह टायर निर्माता कंपनी, जेबीएम आटो की सिटीलाइफ़ (सीएनजी) और इकोलाईफ़ इलेक्ट्रिक बसों के लिए अपने 'स्मार्ट' रेडियल टायरों की आपूर्ति करेगा।

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने एक बयान में कहा कि महत्तम टिकाऊपन एवं प्रदर्शन की पेशकश करने वाली नवीनतम प्रौद्योगिकी को शामिल करते हुए स्मार्ट मोबिलिटी समाधान विकसित करने के उद्देश्य से जेके टायर तथा जेबीएम ऑटो ने परस्पर हाथ मिलाया है।

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज़ के बिक्री एवं विपणन विभाग के निदेशक - श्रीनिवासु अल्लाफन ने कहा, ‘‘हम उन्नत मोबिलिटी समाधानों को हासिल करने में मदद करने के लिए विभिन्न निर्माताओं के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं और जेबीएम ऑटो के साथ हमारी साझेदारी हमारी इसी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’’

स्मार्ट टायर जेके टायर का एक स्वदेशी उत्पाद है, जो स्मार्ट सेंसर के माध्यम से टायर के स्वास्थ्य के बारे में यथासमय वास्तविक जानकारी प्रदान करता है।

टायर के तापमान और दबाव की निगरानी प्रणाली पर आधारित टायर विभिन्न प्रकार के वाहनों पर हवा भरे टायरों के अंदर वास्तविक समय के तापमान और हवा के दबाव की निगरानी के लिए बनाया गया एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JK Tire signs supply agreement with JBM Auto

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे