जेके टायर को पहली तिमाही में 44 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ
By भाषा | Updated: August 7, 2021 14:30 IST2021-08-07T14:30:52+5:302021-08-07T14:30:52+5:30

जेके टायर को पहली तिमाही में 44 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ
नयी दिल्ली, सात अगस्त जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने जून, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 44 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। टायर बनाने वाली कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 204 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने शनिवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 2,608 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,131 करोड़ रुपये रही थी।
एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 45 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 75 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 1,726 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 794 करोड़ रुपये थी।
जेके टायर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से पहली तिमाही की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। इस दौरान लॉकडाउन की वजह से मांग प्रभावित हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘इन चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने राजस्व और लाभ में उत्साहजनक वृद्धि हासिल की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।