जेके पेपर ने गुजरात में 50 बिस्तर वाला कोविड देखभाल केंद्र स्थापित किया

By भाषा | Updated: May 9, 2021 21:09 IST2021-05-09T21:09:13+5:302021-05-09T21:09:13+5:30

JK Paper set up 50-bed Kovid care center in Gujarat | जेके पेपर ने गुजरात में 50 बिस्तर वाला कोविड देखभाल केंद्र स्थापित किया

जेके पेपर ने गुजरात में 50 बिस्तर वाला कोविड देखभाल केंद्र स्थापित किया

नयी दिल्ली, नौ मई जेके पेपर ने रविवार को कहा कि उसने गुजरात के सोनगढ़ में सिंघानिया पब्लिक स्कूल में ऑक्सीजन की सुविधा से युक्त 50 बिस्तर वाले कोविड देखभाल केंद्र की स्थापना की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस केंद्र को कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया गया है।

जेके पेपर ने कहा कि कंपनी ने अपनी सोनगढ़ इकाई के मिल परिसर से विद्यालय तक 1.1 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई है।

बयान के मुताबिक जेके पेपर इस केंद्र के लिए 24 घंटे बिजली, पानी, एम्बुलेंस और ऑक्सीजन मुहैया कराएगा, और भविष्य में किसी भी तरह की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा।

कंपनी ने बताया कि देश के दूसरे हिस्सों में स्थित उसके संयंत्रों से भी कोविड महामारी का मुकाबला करने के लिए यथासंभव सहायता की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JK Paper set up 50-bed Kovid care center in Gujarat

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे