दूसरी तिमाही में जियो, भारती के राजस्व में 5-7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान : जेफ्रीज

By भाषा | Updated: October 6, 2021 19:05 IST2021-10-06T19:05:21+5:302021-10-06T19:05:21+5:30

Jio, Bharti revenues expected to grow 5-7 per cent in Q2: Jeffries | दूसरी तिमाही में जियो, भारती के राजस्व में 5-7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान : जेफ्रीज

दूसरी तिमाही में जियो, भारती के राजस्व में 5-7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान : जेफ्रीज

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों के तिमाही-दर-तिमाही राजस्व में चालू वित्त की दूसरी तिमाही में स्थिर मार्जिन के साथ 5-7 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। जेफ्रीज ने यह अनुमान लगाया है।

जेफ्रीज ने आगे कहा कि भारती की वृद्धि सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में विभिन्न खंडों में शुल्क बढ़ोतरी की वजह से होगी वहीं जियो की वृद्धि में उपभोक्ताओं की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी का मुख्य योगदान रहेगा।

जेफ्रीज के नोट में कहा गया है कि सरकार के हालिया कदमों से वोडाफोन आइडिया के बाजार में टिके रहने की संभावना है, लेकिन इससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी का भारती एयरटेल और जियो को स्थानांतरण रुक नहीं पाएगा।

जेफ्रीज ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में तिमाही-दर-दर तिमाही आधार पर रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के राजस्व में 5 से 7 प्रतिशत की वृद्धि होगी।’’ रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर वृद्धि के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jio, Bharti revenues expected to grow 5-7 per cent in Q2: Jeffries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे