जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड जाजपुर ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की
By भाषा | Updated: April 27, 2021 23:12 IST2021-04-27T23:12:28+5:302021-04-27T23:12:28+5:30

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड जाजपुर ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की
नयी दिल्ली 27, अप्रैल महामारी कोविड19 का प्रकोप तेजी से फैलने के बीच निजी क्षेत्र की इस्पात कंपनी जिंदल स्टेनलेस ने ओडिशा में अपनी जाजपुर सुविधा से तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन (एलएमओ) गैस की आपूर्ति शुरू कर दी है।
कंपनी ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि ओडिशा, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों से बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए वहां से लगभग 40 टन एलएमओ दैनिक आधार पर भेजा जाएगा। अभी तक कंपनी विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं के लिए लगभग 128 टन एलएमओ पहुंचा चुकी है।
जिंदल स्टेनलेस प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, “हम अब एक मिशन मोड पर हैं। हम उत्पादन पर प्रभाव के बावजूद हिसार और जाजपुर, दोनों ही सुविधाओं से ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए राज्य सरकारों को हर संभव समर्थन प्रदान कर रहे हैं। अपने सथी भारतीयों की जान बचाना आज सबसे बड़ी प्राथमिकता है।”
कंपनी ने कहा है कि वह 2020 में महामारी शुरू होने के समय से ही हिसार संयंत्र से आसपास के सभी अस्पतालों और चिकित्सा सुविधाओं को प्रति दिन लगभग 8 टन एलएमओ पहुंचा रही है। कंपनी के अनुसार हिसार में जिंदल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन एंड साइंटिफिक कॉलेज, सिरसा में सरकारी अस्पताल, अंबाला में महर्षि मारकंडेश्वर ट्रस्ट, और गुरुग्राम में मेदांता, फोर्टिस, और सिंघानिया अस्पतालों में आज तक लगभग 2170 टन एलएमओ की आपूर्ति की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त, सरकार के निर्देशानुसार ऑक्सीजन को गैस सिलेंडर फिलर्स तक भी पहुँचाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।