जेट एयरवेज को सितंबर तिमाही में 306 करोड़ रुपये का घाटा

By भाषा | Updated: November 9, 2021 20:36 IST2021-11-09T20:36:48+5:302021-11-09T20:36:48+5:30

Jet Airways posted a loss of Rs 306 crore in the September quarter | जेट एयरवेज को सितंबर तिमाही में 306 करोड़ रुपये का घाटा

जेट एयरवेज को सितंबर तिमाही में 306 करोड़ रुपये का घाटा

नयी दिल्ली, नौ नवंबर जेट एयरवेज ने सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 305.76 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है। एयरलाइन की विमानन सेवाएं दो साल से बंद हैं।

विमानन कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 45.01 करोड़ रुपये थी।

सूचना के अनुसार दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजरने वाली एयरलाइन को वित्त वर्ष 2020-21 की सितंबर तिमाही में कुल 172.61 करोड़ रुपये की आय पर 152.41 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

बंद पड़ी एयरलाइन का प्रबंधन एक निगरानी समिति कर रही है, जो स्वीकृत दिवाला समाधान योजना की शर्तों के अनुसार निदेशक मंडल के अधिकारों का इस्तेमाल कर रही है।

वित्तीय संकट से घिरी जेट एयरवेज ने 18 अप्रैल, 2019 को परिचालन निलंबित कर दिया था।

इस साल जून में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने जेट एयरवेज के लिए जालान-कालरॉक गठजोड़ की दिवाला समाधान योजना को मंजूरी दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jet Airways posted a loss of Rs 306 crore in the September quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे