Jet Airways: जेट एयरवेज के पदनामित सीईओ संजीव कपूर ने इस्तीफा दिया

By रुस्तम राणा | Published: April 28, 2023 08:11 PM2023-04-28T20:11:25+5:302023-04-28T20:47:55+5:30

जनवरी में जेट एयरवेज की प्रबंधन समिति ने कपूर से सीईओ के पद का उपयोग तब तक नहीं करने के लिए कहा था जब तक कि संकटग्रस्त एयरलाइन का स्वामित्व पूरी तरह से ऋणदाताओं के संघ को हस्तांतरित नहीं हो जाता।

Jet Airways' CEO-Designate Sanjiv Kapoor Quits | Jet Airways: जेट एयरवेज के पदनामित सीईओ संजीव कपूर ने इस्तीफा दिया

Jet Airways: जेट एयरवेज के पदनामित सीईओ संजीव कपूर ने इस्तीफा दिया

Highlightsसंजीव कपूर ने ग्राउंडेड कैरियर में शामिल होने के एक साल बाद ही कंपनी छोड़ दी हैकपूर पिछले साल अप्रैल में जेट एयरवेज में शामिल हुए थेहालांकि कपूर की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है

नई दिल्ली:जेट एयरवेज के पदनामित सीईओ संजीव कपूर ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा दे दिया। इस मामले की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने ग्राउंडेड कैरियर में शामिल होने के एक साल बाद ही कंपनी छोड़ दी है। कपूर पिछले साल अप्रैल में जेट एयरवेज में शामिल हुए थे। मामले से वाकिफ लोगों ने बताया कि शुक्रवार को कंपनी में उनका आखिरी दिन था। हालांकि कपूर की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में अपना परिचालन बंद कर दिया था और बाद में यह दिवालिया कार्यवाही में चली गई।

जनवरी में जेट एयरवेज की प्रबंधन समिति ने कपूर से सीईओ के पद का उपयोग तब तक नहीं करने के लिए कहा था जब तक कि संकटग्रस्त एयरलाइन का स्वामित्व पूरी तरह से ऋणदाताओं के संघ को हस्तांतरित नहीं हो जाता। अक्टूबर 2020 में, एयरलाइन की लेनदारों की समिति ने दुबई स्थित मुरारी लाल जालान और यूके की कालरॉक कैपिटल के एक संघ द्वारा बनाई गई एक पुनरुद्धार योजना को मंजूरी दी। वित्तीय परेशानियों के कारण अप्रैल 2019 से एयरलाइन ने उड़ान नहीं भरी है।

Web Title: Jet Airways' CEO-Designate Sanjiv Kapoor Quits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे