जम्मू कश्मीर बैंक बोर्ड ने 8.23 प्रतिशत हिस्सेदारी लद्दाख को हस्तांतरित करने का फैसला किया

By भाषा | Updated: January 19, 2021 19:29 IST2021-01-19T19:29:35+5:302021-01-19T19:29:35+5:30

Jammu Kashmir Bank Board decides to transfer 8.23 percent stake to Ladakh | जम्मू कश्मीर बैंक बोर्ड ने 8.23 प्रतिशत हिस्सेदारी लद्दाख को हस्तांतरित करने का फैसला किया

जम्मू कश्मीर बैंक बोर्ड ने 8.23 प्रतिशत हिस्सेदारी लद्दाख को हस्तांतरित करने का फैसला किया

नयी दिल्ली, 19 जनवरी जम्मू कश्मीर बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बैंक की 8.23 प्रतिशत हिस्सेदारी संघ शासित प्रदेश लद्दाख को हस्तांतरित करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी।

यह गौर करने की बात है कि वर्ष 2019 में जम्मू कश्मीर राज्य से धारा 370 हटने के बाद राज्य को दो संघ शासित प्रदेशों --जम्मू -कश्मीर और लद्दाख -- में विभाजित कर दिया गया।

बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा है कि निदेशक मंडल ने जम्मू कश्मीर सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के क्रियान्वयन को सैद्धांतिक मंजूरी देने का निर्णय किया है --- इसके तहत जम्मू कश्मीर सरकार की जम्मू कश्मीर बैंक में 31 अक्टूबर 2019 की स्थिति के अनुसार 8.23 प्रतिशत शेयर हिस्सेदारी (4,58,29,445 शेयर) को संघ शासित प्रदेश लद्दाख को हस्तांतरित किया जायेगा।’’

जम्मू कश्मीर बैंक में निदेशक का एक पद लद्दाख के लिये रखा गया है। संघ शासित प्रदेश का दर्जा 31 अक्टूबर 2019 को प्रभावी हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu Kashmir Bank Board decides to transfer 8.23 percent stake to Ladakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे