जम्मू-कश्मीर सरकार ने औद्योगिक भूमि बैंक के लिये उद्योग विभाग को दी 3,100 एकड़ जमीन
By भाषा | Updated: November 17, 2020 22:56 IST2020-11-17T22:56:37+5:302020-11-17T22:56:37+5:30

जम्मू-कश्मीर सरकार ने औद्योगिक भूमि बैंक के लिये उद्योग विभाग को दी 3,100 एकड़ जमीन
जम्मू, 17 नवंबर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने औद्योगिक इकाइयों के काम से भूमि बैंक बनाने के लिये उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को 3,100 एकड़ (25,000 कनाल) से अधिक सरकारी भूखंड का हस्तांतरण किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।
प्रवक्ता ने कहा कि तेज औद्योगिक विस्तार सुनिश्चित करने के लिये भूमि बैंक की स्थापना आवश्यक है। यह कदम इसी बात को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कुल हस्तांतरित भूखंडों में 17 हजार कनाल जम्मू संभाग में और आठ हजार कनाल कश्मीर संभाग में है।’’
उन्होंने कहा कि भूमि बैंक में ऐसे सरकारी भूखंड हैं, जो वन या कृषि श्रेणी के नहीं हैं और मुख्य तौर पर खाली पड़े हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि इन भूखंडों की पहचान उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के परामर्श के आधार पर राजस्व अधिकारियों ने की है। इनका इस्तेमाल अगले कुछ साल के दौरान औद्योगिक एस्टेट के विकास में किया जा सकेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।