जम्मू-कश्मीर के फल उत्पादकों ने साफ्टा में सेब के आयात पर 100 प्रतिशत शुल्क की मांग की
By भाषा | Updated: March 6, 2021 20:43 IST2021-03-06T20:43:32+5:302021-03-06T20:43:32+5:30

जम्मू-कश्मीर के फल उत्पादकों ने साफ्टा में सेब के आयात पर 100 प्रतिशत शुल्क की मांग की
श्रीनगर, छह मार्च केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के फल और सब्जी उत्पादकों के एक संगठन ने दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार समझौते (साफ्टा) के तहत ईरान एवं अन्य देशों से अफगानिस्तान के रास्ते आयात होने वाले सेब पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की शनिवार को मांग की।
हिल स्टेट्स हॉर्टिकल्चर फोरम ने एक बयान में कहा, ‘‘घरेलू उत्पादकों के हितों की रक्षा करने के लिये सेब पर 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया जाना चाहिये। अन्यथा सरकार को राजस्व का नुकसान होगा।’’
संगठन ने कहा कि पर्वतीय राज्यों में बागवानी क्षेत्र में फल उत्पादकों और अन्य हितधारकों की मुख्य चुनौतियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिये गुरुवार को लस्सीपोरा औद्योगिक एस्टेट में एक बैठक आयोजित की गयी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।