ITR Filing Last Date 2023: आईटीआर फॉर्म जमा करने के बाद इस लास्ट स्टेप को न करें मिस वरना नहीं बनेगा आपका काम, जानें क्या कहता है आयकर विभाग

By अंजली चौहान | Published: July 29, 2023 06:42 PM2023-07-29T18:42:23+5:302023-07-29T18:46:18+5:30

आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 है। अब तक 5 करोड़ से अधिक टैक्स रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें से 88% ई-सत्यापित हैं।

ITR Filing Last Date 2023 After submitting the ITR form, do not miss this last step otherwise your work will not be done know what the Income Tax Department says | ITR Filing Last Date 2023: आईटीआर फॉर्म जमा करने के बाद इस लास्ट स्टेप को न करें मिस वरना नहीं बनेगा आपका काम, जानें क्या कहता है आयकर विभाग

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsआईटीआर फाइल करने की तारीख 31 जुलाई है आईटीआर फॉर्म भरने के बाद ई-वेरिफिकेशन जरूरी हैइनकम टैक्स विभाग ने लोगों के लिए हेल्पडेक्स जारी किया

ITR Filing Last Date 2023: आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख को केवल दो दिन बचे हैं और 31 जुलाई को आईटीआर फाइल करने की समय सीमा समाप्त हो जाएगी।

अगर अभी भी आपने अपना आईटीआर नहीं भरा है तो अभी भी मौका है जल्द अपने आईटीआर को फाइल करें। लास्ट डेट 31 जुलाई को भागदौड़ से बचने के लिए समय से पहले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना अच्छा होता।

वहीं, जिन लोगों ने अपना आईटीआर भर दिया है उनमें से कई लोगों का रिफंड भी आ चुका है। हालांकि, जिन लोगों ने आईटीआर अभी तक नहीं भरा है और वह बिना किसी की मदद के स्वयं आईटीआर भरने जा रहे हैं ऐसे लोगों के लिए इसेस संबंधित जानकारी को जानना बहुत जरूरी है। 

आईटीआर फाइल का अंतिम चरण 

निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए अपना आईटीआर दाखिल करने की नियत तारीख 31 जुलाई, 2023 है। आईटीआर फॉर्म को भरने के बाद ई-वेरिफिकेशन करना सबसे महत्वपूर्ण है।

ई-वेरिफिकेशन या सत्यापन किए बिना आपका आईटीआर फाइल नहीं माना जाएगा। इसके लिए आप https://incometax.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।  ई-वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका आईटीआर ई-वेरिफाई माना जाएगा।

गौरतलब है कि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए 5 करोड़ से अधिक टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए हैं। आईटीआर के संबंध में आयकर विभाग ने ट्वीट कर साझा किया कि 27 जुलाई 2023 तक दाखिल किए गए 5.03 करोड़ आईटीआर में से लगभग 4.46 करोड़ आईटीआर ई-सत्यापित किए गए हैं, यानी दाखिल किए गए 88 प्रतिशत से अधिक आईटीआर ई-सत्यापित किए गए हैं। वहीं, ई-सत्यापित आईटीआर में से 2.69 करोड़ से अधिक आईटीआर पहले ही संसाधित हो चुके हैं। 

इनकम टैक्स विभाग का हेल्प डेक्स 

बता दें कि करदाताओं को आईटीआर दाखिल करने, कर भुगतान और अन्य संबंधित सेवाओं में सहायता करने के लिए, हमारा हेल्पडेस्क 24×7 आधार पर काम कर रहा है। विभाग ने कहा, “हम शनिवार और रविवार सहित 31.07.2023 तक सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे।”

Web Title: ITR Filing Last Date 2023 After submitting the ITR form, do not miss this last step otherwise your work will not be done know what the Income Tax Department says

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे