वेलकमहोटल ब्रांड के तहत और होटल खोलेगी आईटीसी

By भाषा | Updated: June 13, 2021 17:55 IST2021-06-13T17:55:24+5:302021-06-13T17:55:24+5:30

ITC to open more hotels under WelcomeHotel brand | वेलकमहोटल ब्रांड के तहत और होटल खोलेगी आईटीसी

वेलकमहोटल ब्रांड के तहत और होटल खोलेगी आईटीसी

कोलकाता, 13 जून कोविड-19 महामारी के साथ लॉकडाउन हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में आयी मंदी के बीच आईटीसी होटल्स घरेलू पर्यटन उद्योग की संभावनाओं को लेकर आशान्वित है तथा उसकी अपने वेलकमहोटल ब्रांड के तहत होटलों की संख्या बढ़ाने की योजना है।

आईटीसी समूह की 45,000 करोड़ रुपए की हॉस्पिटैलिटी कंपनी ने कहा कि इस समय वेलकमहोटल ब्रांड के तहत देश भर में 19 होटल हैं और उसकी योजना एक साल के अंदर इसे 25 करने की है।

कंपनी के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "आईटीसी वेलकमहोटल अगले 12 महीने में 25 होटलों वाला ब्रांड होगा।"

पिछले छह महीने में ब्रांड के तहत दो होटल खोले गए हैं। 10 जून को वेलकमहोटल तवलीन चैल का उद्घाटन किया गया जबकि करीब छह महीने पहले वेलकमहोटल शिमला खोला गया था। मार्च 2021 तिमाही में वेलकमहोटल अहमदाबाद और वेलकमहोटल पोर्ट ब्लेयर को नए तरीके से फिर पेश्स किया गया।

आईटीसी के कार्यकारी निदेशक नकुल आनंद ने कहा, "आतिथ्य सत्कार के विशिष्ट अनुभव पेश करने वाले समान सोच वाले भागीदारों के साथ सहयोग से देश में आईटीसी होटल की पहुंच मजबूत करने में मदद मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ITC to open more hotels under WelcomeHotel brand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे