तमिलनाडु को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में आईटी क्षेत्र की अहम भूमिका: स्टालिन

By भाषा | Updated: November 26, 2021 19:28 IST2021-11-26T19:28:53+5:302021-11-26T19:28:53+5:30

IT sector has an important role to play in making Tamil Nadu a $1 trillion economy: Stalin | तमिलनाडु को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में आईटी क्षेत्र की अहम भूमिका: स्टालिन

तमिलनाडु को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में आईटी क्षेत्र की अहम भूमिका: स्टालिन

चेन्नई, 26 नवंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुकव्रार को कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र राज्य को 2030 तक एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने राज्य को आईटी क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में कई कदम उठाये हैं।

स्टालिन ने आश्वासन दिया कि सरकार उद्योग विभाग के साथ राज्य की अर्थव्यवस्था और विकास को प्रभावित करने वाली समस्याओं को दूर करेगी।

उन्होंने उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ तमिलनाडु (ईएलसीओटी) द्वारा यहां आयोजित कनेक्ट 2021 के 20वें संस्करण का उद्घाटन करने के दौरान यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आईटी क्षेत्र वर्ष 2030 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को एक हजार अरब डॉलर तक ले जाने के सरकार के दृष्टिकोण में भूमिका निभाएगा।

डीमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के मई में सत्ता में लौटने के बाद तमिलनाडु सरकार ने राज्य की अर्थव्यवस्था को एक हजार अरब डॉलर तक पहुंचाने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IT sector has an important role to play in making Tamil Nadu a $1 trillion economy: Stalin

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे