इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने बीईएल को 100 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दान किए

By भाषा | Published: June 14, 2021 06:54 PM2021-06-14T18:54:52+5:302021-06-14T18:54:52+5:30

Israel Aerospace Industries donates 100 oxygen concentrators to BEL | इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने बीईएल को 100 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दान किए

इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने बीईएल को 100 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दान किए

बेंगलुरु, 14 जून इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को 100 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दान किए हैं। बीईएल इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की पुरानी व्यावसायिक साझेदार है।

बीईएल के निदेशक (मानव संसंधान) शिवकुमारन के एम ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित कंपनी की नौ इकाइयों में इस्तेमाल के लिए ये ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेजे जाएंगे।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, "ऐसे समय में जब हम ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं , गंभीर दशा में काम आने वाला चिकित्सा सेवा उपकरण काफी जरूरी है और इसका इस्तेमाल आपात स्थितियों में हमारे कर्मचारी घर पर स्वास्थ्य सेवा के लिए भी कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel Aerospace Industries donates 100 oxygen concentrators to BEL

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे