इरडाई ने बीमा कंपनियों से कोविड-19 दावों को शीघ्र निपटारे को कहा

By भाषा | Updated: April 23, 2021 22:55 IST2021-04-23T22:55:34+5:302021-04-23T22:55:34+5:30

Irdai asks insurance companies to expedite settlement of Kovid-19 claims | इरडाई ने बीमा कंपनियों से कोविड-19 दावों को शीघ्र निपटारे को कहा

इरडाई ने बीमा कंपनियों से कोविड-19 दावों को शीघ्र निपटारे को कहा

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल कुछ अस्पतालों द्वारा पासिलीधारकों से कोविड-19 के इलाज के लिए नकद भुगताज पर जोर देने की खबरों के बीच बीमा नियामक इरडाई ने शुक्रवार को बीमा कंपनियों ने कहा कि वे कैशलेस आधार पर दावों के तेजी से निपटान को सुनिश्चित करें।

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडाई) ने सभी अस्पतालों से भी अनुरोध किया है कि भर्ती या इलाज के लिए मरीजों के बीच भेदभाव न करें।

नियामक ने कहा कि कुछ नेटवर्क प्रदाताओं (अस्पतालों) द्वारा उच्च दरों पर शुल्क लेने और बीमा कंपनियों के साथ कैशलेस व्यवस्था के बावजूद कोविड़-19 संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए पॉलिसीधारकों से नकद भुगतान पर जोर देने की खबरें हैं।

नियामक ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘प्रावधानों के अनुपालन में... स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के तहत कैशलेस दावों के मामले में बीमा कंपनियों को सलाह दी जाती है कि वे अस्पतालों के साथ सेवा स्तर समझौतों (एसएलए) के अनुसार कैशलेस आधार पर ऐसे दावों का तेजी से निपटान सुनिश्चित करें।’’

इसमें बीमाकर्ताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है कि पॉलिसीधारक से नेटवर्क प्रदाताओं द्वारा सहमत दरों के अनुसार शुल्क लिया जाए।

इस बीच एक अलग बयान में इरडाई ने कहा कि पॉलिसीधारकों से अतिरिक्त दरों की वसूली, अग्रिम जमा राशि की मांग करना और कैशलेस उपचार से इनकार करना न केवल पॉलिसीधारकों के हितों पर चोट पहुंचाता है, बल्कि यह सेवा प्रदाता अस्पतालों और बीमा कंपनियों के बीच सेवा स्तर समझौते का भी उल्लंघन हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Irdai asks insurance companies to expedite settlement of Kovid-19 claims

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे