इरडाई ने फोनपे को जीवन, साधारण बीमा बेचने की मंजूरी दी

By भाषा | Published: August 30, 2021 10:36 PM2021-08-30T22:36:48+5:302021-08-30T22:36:48+5:30

Irdai allows PhonePe to sell life, general insurance | इरडाई ने फोनपे को जीवन, साधारण बीमा बेचने की मंजूरी दी

इरडाई ने फोनपे को जीवन, साधारण बीमा बेचने की मंजूरी दी

डिजिटल भुगतान मंच फोनपे ने सोमवार को कहा कि उसे जीवन बीमा और साधारण बीमा उत्पादों को बेचने की इरडाई से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गयी है। कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही वह अब अपने 30 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं को बीमा संबंधी सलाह दे सकती है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडाई) ने फोनपे को बीमा ब्रोकिंग लाइसेंस दिया है। फोनपे ने पिछले साल सीमित बीमा कॉर्पोरेट एजेंट लाइसेंस के साथ बीमा क्षेत्र में प्रवेश किया था। इससे कंपनी को हर श्रेणी में केवल तीन बीमा कंपनियों के साथ साझेदारी करने की मंजूरी मिली थी। लेकिन अब, इस नए प्रत्यक्ष ब्रोकिंग लाइसेंस के साथ फोनपे भारत में सभी बीमा कंपनियों के बीमा उत्पादों को बेच सकती है।फोनपे के उपाध्यक्ष और बीमा प्रमुख गुंजन घई ने कहा, "यह लाइसेंस हमारी बीमा यात्रा में एक बड़ा पड़ाव है। फोनपे भारत में सबसे तेजी से बढ़ती बीमा प्रौद्योगिकी कंपनी है और ब्रोकर की भूमिका के लिए मंजूरी से हमें और गति मिलेगी तथा इस क्षेत्र में हमारी वृद्धि तेज होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Irdai allows PhonePe to sell life, general insurance

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे