दिव्यांगों, एचआईवी, एड्स पीड़ितों और मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए खास बीमा पॉलिसी लाने का निर्देश, इरडा ने कंपनियों से कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 1, 2023 10:48 PM2023-03-01T22:48:53+5:302023-03-01T22:50:28+5:30

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने अपने एक परिपत्र में कहा है कि बीमा कंपनियों को इन खास लोगों के लिए समर्पित बीमा उत्पादों की कीमत का निर्धारण इरडा (स्वास्थ्य बीमा) नियमन, 2016 के प्रावधानों के अनुरूप करना होगा।

IRDA told special insurance policy disabled, HIV, AIDS victims mentally ill people general insurance and health insurance companies | दिव्यांगों, एचआईवी, एड्स पीड़ितों और मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए खास बीमा पॉलिसी लाने का निर्देश, इरडा ने कंपनियों से कहा

साधारण एवं स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की कंपनियों के लिए ये निर्देश जारी किए गए हैं। 

Highlightsएचआईवी एवं एड्स पीड़ितों और मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए खास बीमा उत्पाद लाने को कहा है।साधारण एवं स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की कंपनियों के लिए ये निर्देश जारी किए गए हैं। 

नई दिल्लीः बीमा नियामक इरडा ने साधारण बीमा और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों से दिव्यांगों, एचआईवी एवं एड्स पीड़ितों और मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए खास बीमा उत्पाद लाने को कहा है।

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने अपने एक परिपत्र में कहा है कि बीमा कंपनियों को इन खास लोगों के लिए समर्पित बीमा उत्पादों की कीमत का निर्धारण इरडा (स्वास्थ्य बीमा) नियमन, 2016 के प्रावधानों के अनुरूप करना होगा।

बीमा नियामक ने कहा कि बीमा कंपनियां ऐसी पॉलिसी लेकर आएं कि दिव्यांगों, एचआईवी एवं एड्स पीड़ितों और मानसिक रूप से बीमार लोगों के दावों को नकारने की स्थिति न पैदा हो। इरडा ने इस तरह की पॉलिसी अनिवार्य रूप से लाने का निर्देश बीमा कंपनियों को दिया है। साधारण एवं स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की कंपनियों के लिए ये निर्देश जारी किए गए हैं। 

Web Title: IRDA told special insurance policy disabled, HIV, AIDS victims mentally ill people general insurance and health insurance companies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे