IRDA ने बीमा कंपनियों को दिया कोरोना वायरस के मरीजों को कवर देने का निर्देश, भारत में अब तक 28 मामलों की पुष्टि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2020 14:24 IST2020-03-05T14:05:11+5:302020-03-05T14:24:55+5:30

दुनियाभर में कोरोना वायरस से हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं। जरूरत आधारित स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराने के तहत बीमा कंपनियां विभिन्न उत्पादों से संबंधित बीमारियों के लिए उत्पाद उपलब्ध करा रही हैं।

IRDA instructs insurance companies to provide cover to patients of corona virus, 28 cases confirmed in India so far | IRDA ने बीमा कंपनियों को दिया कोरोना वायरस के मरीजों को कवर देने का निर्देश, भारत में अब तक 28 मामलों की पुष्टि

IRDA ने बीमा कंपनियों से कहा है कि वे कोरोना वायरस के इलाज से संबंधित दावों का तेजी से निपटान करें।

Highlightsदुनियाभर में कोरोना वायरस से हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं।देश में कोरोना वायरस के 28 मामलों की पुष्टि हुई है।

नई दिल्ली: भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा कंपनियों से ऐसी पॉलिसियां लाने को कहा है जिनमें कोरोना वायरस के इलाज का खर्च भी ‘कवर’ हो।

दुनियाभर में कोरोना वायरस से हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं। जरूरत आधारित स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराने के तहत बीमा कंपनियां विभिन्न उत्पादों से संबंधित बीमारियों के लिए उत्पाद उपलब्ध करा रही हैं।

इनमें मच्छरों आदि से होने वाली बीमारियां शामिल हैं। देश में कोरोना वायरस के 28 मामलों की पुष्टि हुई है। बीमा नियामक ने बीमा कंपनियों से कहा है कि वे कोरोना वायरस के इलाज से संबंधित दावों का तेजी से निपटान करें।

इरडा ने कहा कि जिन मामलों में अस्पताल में भर्ती होने का खर्च कवर हो, बीमा कंपनियां यह सुनिश्चित करें कि कोविड-19 से संबंधित मामलों का तेजी से निपटान किया जाए।

Web Title: IRDA instructs insurance companies to provide cover to patients of corona virus, 28 cases confirmed in India so far

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे