इरकॉन इंटरनेशनल को भारतीय रेल से 659 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला
By भाषा | Updated: June 25, 2021 19:44 IST2021-06-25T19:44:18+5:302021-06-25T19:44:18+5:30

इरकॉन इंटरनेशनल को भारतीय रेल से 659 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला
नयी दिल्ली, 25 जून इरकॉन इंटरनेशनल ने शुक्रवार को कहा कि उसे रेल मंत्रालय से विद्युतीकरण कार्य के लिए 659 करोड़ रुपए का एक ऑर्डर मिला है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा कि उत्तर सीमांत रेलवे ने ऑर्डर सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के बीच प्रतिस्पर्धात्मक बोली के आधार पर दिया।
सूचना के अनुसार परियोजना इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) प्रारूप में कार्यान्वित की जाएगी।
इरकॉन इंटरनेशनल परिवहन बुनियादी ढांचे में विशेषज्ञता रखने वाली एक शीर्ष निर्माण कंपनी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।