ईरान ने भारत, पाकिस्तान से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया

By भाषा | Updated: April 24, 2021 18:59 IST2021-04-24T18:59:09+5:302021-04-24T18:59:09+5:30

Iran banned flights from India, Pakistan | ईरान ने भारत, पाकिस्तान से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया

ईरान ने भारत, पाकिस्तान से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया

तेहरान, 24 अप्रैल (एपी) ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए न्यूज एजेंसी ने बताया है कि वहां की नागरिक उड्डयन एजेंसी ने भारत और पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में नाटकीय वृद्धि के चलते इन देशों से आने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

आईआरएनए ने कहा कि यह फैसला ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया, जो शनिवार आधी रात से प्रभावी होगा।

ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रवक्ता मोहम्मद हसन जिबख्श ने कहा कि ईरान और भारत के बीच कोई नियमित उड़ान नहीं हैं और कभी-कभी ही उड़ानों का संचालन किया जाता है।

संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और कुवैत सहित इस क्षेत्र के कई अन्य देशों ने भी भारत से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जिबख्श ने कहा कि ईरान में पहले ही 41 देशों से आने और जाने वाली उड़ानों को प्रतिबंधित लगा है और अन्य उच्च जोखिम वाले देशों के लिए ईरान में कोरोना वायरस परीक्षण कराना जरूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran banned flights from India, Pakistan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे