iPhone 16e launched in India: 28 फरवरी से बिक्री, 21 फरवरी से आईफोन 16ई की बुकिंग?, जानें कीमत और फीचर्स
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 20, 2025 15:37 IST2025-02-20T15:36:47+5:302025-02-20T15:37:37+5:30
iPhone 16e launched in India:

iPhone 16e launched in India
iPhone 16e launched in India: एप्पल अपनी नई सीरीज आईफोन-16ई को भारत में असेंबल कर रही है। ये फोन घरेलू बिक्री के साथ-साथ कुछ चुनिंदा देशों को निर्यात भी किए जाएंगे। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज के मुकाबले आईफोन 16ई को कम दाम में पेश किया है, जिसकी बिक्री भारत में 28 फरवरी से शुरू होगी। आईफोन 16ई की बुकिंग शुक्रवार, 21 फरवरी से शुरू होगी। इसके बाद, ये फोन 28 फरवरी से एप्पल के आधिकारिक स्टोर और कंपनी के अधिकृत भागीदारों (जैसे अन्य दुकानें और ऑनलाइन मंच) पर बिकने के लिए उपलब्ध होंगे।
iPhone 16e launched in India: नया आईफोन 16ई को उतारने की घोषणा
एप्पल ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘आईफोन 16ई समेत पूरी आईफोन 16 श्रृंखला को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए और चुनिंदा देशों में निर्यात के लिए भारत में ही असेंबल किया जा रहा है।’’ कंपनी ने बुधवार को 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर नया आईफोन 16ई को उतारने की घोषणा की। iPhone 16e के बेस 128GB वेरिएंट की कीमत यूएस में $599 (लगभग 49,500 रुपये) से शुरू होती है।
iPhone 16e launched in India: लॉन्च हुए iPhone 16e मॉडल की कीमत 59,900 रुपये
भारत में नए लॉन्च हुए iPhone 16e मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है। भारत में iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। तो, दोनों फोन के बीच कीमत में 20,000 रुपये का अंतर है। नए iPhone 16e के लिए प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू होंगे और डिलीवरी 28 फरवरी से शुरू होगी।