कोविड-19 के टीकों का आईपी निलंबन एक ‘विनाशकारी विचार’ है: डब्ल्यूएसजे

By भाषा | Updated: April 24, 2021 13:38 IST2021-04-24T13:38:44+5:302021-04-24T13:38:44+5:30

IP suspension of Kovid-19 vaccines is a 'disastrous idea': WSJ | कोविड-19 के टीकों का आईपी निलंबन एक ‘विनाशकारी विचार’ है: डब्ल्यूएसजे

कोविड-19 के टीकों का आईपी निलंबन एक ‘विनाशकारी विचार’ है: डब्ल्यूएसजे

वाशिंगटन, 24 अप्रैल अमेरिका के प्रमुख वित्तीय समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कोविड-19 टीकों के बौद्धिक संपदा अधिकारों को निलंबित करने के प्रस्ताव को ‘विनाशकारी विचार’ करार दिया है।

भारत तथा दक्षिण अफ्रीका ने पिछले साल डब्ल्यूटीओ में यह प्रस्ताव रखा था और इसे कई प्रगतिशील अमेरिकी डेमोक्रेट सांसदों का समर्थन हासिल है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल के संपादकीय बोर्ड ने शुक्रवार को इस प्रस्तावित कदम के खिलाफ लिखा, और सीनेटर क्रिस कॉन्स का समर्थन किया, जिन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि बौद्धिक संपदा (आईपी) अधिकारों पर बाहरी और आंतरिक हमले हो रहे हैं।

भारत, दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों द्वारा लाए गए इस प्रस्ताव का मकसद निम्न और मध्यम आय वाले देशों को आसानी से और उचित कीमत पर वैक्सीन उपलब्ध कराना है। इस प्रस्ताव को 60 से अधिक शीर्ष अमेरिकी सांसदों का समर्थन हासिल है, जिनमें से ज्यादातर प्रगतिशील हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IP suspension of Kovid-19 vaccines is a 'disastrous idea': WSJ

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे