बाजार में तीन दिन की तेजी में निवेशकों की संपत्ति 4.46 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

By भाषा | Updated: September 16, 2021 20:26 IST2021-09-16T20:26:22+5:302021-09-16T20:26:22+5:30

Investors' wealth increased by Rs 4.46 lakh crore in three days of rally in the market | बाजार में तीन दिन की तेजी में निवेशकों की संपत्ति 4.46 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

बाजार में तीन दिन की तेजी में निवेशकों की संपत्ति 4.46 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

नयी दिल्ली, 16 सितंबर शेयर बाजारों में पिछले तीन दिन से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 4.46 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। विभिन्न क्षेत्रों के लिये सुधार उपायों से बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को पहली बार 59,000 के पार बंद हुआ।

बृहस्पतिवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 417.96 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,141.16 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 481.09 अंक उछलकर 59,204.29 अंक की ऊंचाई तक चला गया था।

पिछले तीन दिन में सेंसेक्स 963.4 अंक चढ़ा है।

रिकार्ड तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले तीन दिनों में 4,46,043.65 करोड़ रुपये उछलकर रिकार्ड 2,60,78,355.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा ‘‘हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी जारी रहने वाली है और नये नये मुकाम हासिल किये जायेंगे। मेरा मानना है कि यह तेजी अगले दो से तीन साल जारी रहने वाली है। हालांकि, इस दौरान बीच बीच में गिरावट अथवा बाजार में करेक्शन से इनकार नहीं किया जा सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि निकट भविष्य की बात की जाये तो सितंबर माह के दौरान तेजी का दौर जारी रहने की उम्मीद है और सेंसेक्स 60,000 अंक के आंकड़े को पार कर सकता है। हालांकि इसके बाद मेरा मानना है कि अक्ट्रबर में इसमें कुछ ब्रेक लग सकता है और ऊंचाई से बाजार नीचे आ सकता है। इस लिहाज से अक्ट्रबर तेजी में करेक्शन का महीना हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investors' wealth increased by Rs 4.46 lakh crore in three days of rally in the market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे