दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी छह लाख करोड़ रुपये बढ़ी
By भाषा | Updated: March 30, 2021 19:13 IST2021-03-30T19:13:48+5:302021-03-30T19:13:48+5:30

दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी छह लाख करोड़ रुपये बढ़ी
नयी दिल्ली, 30 मार्च शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के बीच दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 6,02,001.9 करोड़ रुपये बढ़ी है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 1,128.08 अंक या 2.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,136.58 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 1,259.95 अंक की बढ़त के साथ 50,268.45 अंक तक गया था।
इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 568.38 अंक चढ़ा था। सोमवार को होली के उपलक्ष्य में बाजार बंद था।
इस तरह दो कारोबारी सत्रों में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,02,001.9 करोड़ रुपये बढ़कर 2,04,77,472.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।