शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 2.24 लाख करोड़ रुपये घटी

By भाषा | Updated: November 25, 2020 18:21 IST2020-11-25T18:21:18+5:302020-11-25T18:21:18+5:30

Investors assets plunged by Rs 2.24 lakh crore due to fall in stock markets | शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 2.24 लाख करोड़ रुपये घटी

शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 2.24 लाख करोड़ रुपये घटी

नयी दिल्ली, 25 नवंबर मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजारों के बुधवार को रिकार्ड ऊंचाई से नीचे आने के साथ निवेशकों को 2,24,978.33 करोड़ रुपये की चपत लगी।

शेयर बाजारों में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी पर विराम लगा और 30 शेयरो वाला सेंसेक्स 694.92 अंक यानी 1.56 प्रतिश्त की गिरावट के साथ 43,828.10 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,24,978.33 करोड़ रुपये घटकर 1,72,56,942.95 करोड़ रुपये रहा।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में कोटक बैंक रहा। इसमें 3.22 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और टेक महिंदा में भी गिरावट दर्ज की गयी।

दूसरी तरफ केवल तीन शेयरों... ओएनजीसी, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक लाभ में रहे। इनमें 6.25 प्रतिशत तक की तेजी आयी।

बीएसई में 1,662 कंपनियों के शेयर नीचे आये जबकि 1,126 में तेजी रही। वहीं 176 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investors assets plunged by Rs 2.24 lakh crore due to fall in stock markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे