अंतरराष्ट्रीय विमान ढुलाई अक्टूबर में पिछले साल के 90 प्रतिशत पर पहुंची : पुरी

By भाषा | Updated: November 13, 2020 23:20 IST2020-11-13T23:20:15+5:302020-11-13T23:20:15+5:30

International air transport reached 90 percent in October last year: Puri | अंतरराष्ट्रीय विमान ढुलाई अक्टूबर में पिछले साल के 90 प्रतिशत पर पहुंची : पुरी

अंतरराष्ट्रीय विमान ढुलाई अक्टूबर में पिछले साल के 90 प्रतिशत पर पहुंची : पुरी

नयी दिल्ली, 13 नवंबर देश की अंतरराष्ट्रीय विमान माल ढुलाई (कार्गो) अक्टूबर में एक साल पूर्व के 90 प्रतिशत पर पहुंच गई है। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘25 मई से हमारे आकाश और हवाईअड्डों ने 1.81 करोड़ से अधिक घरेलू यात्रियों को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई है। एक अन्य क्षेत्र जिसमें गतिविधियों में उल्लेखीय सुधार हुआ है, वह विमान के जरिये माल ढुलाई का रहा है।’’

कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के बाद भारत में 25 मई से करीब दो माह के अंतराल के बाद घरेलू विमान सेवाएं शुरू हुई थीं। 23 मार्च से अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को स्थगित किया गया था। हालांकि, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई कार्गो परिचालन को स्थगित नहीं किया गया।

पुरी ने कहा कि हवाई कार्गो आंकड़ों में उल्लेखीय सुधार दिख रहा है। भारतीय हवाईअड्डों पर माल ढुलाई का आंकड़ा 2006-07 में 15.5 लाख टन था, जो 2018-19 में बढ़कर 35.6 लाख टन हो गया। वर्ष 2019-20 में कोविड-19 की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती से यह घटकर 33.3 लाख टन रह गया।

नागर विमानन मंत्री ने कहा, ‘‘भारत का अंतरराष्ट्रीय हवाई कार्गो अक्टूबर, 2020 में पिछले साल के इसी महीने के 90 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: International air transport reached 90 percent in October last year: Puri

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे