बीमाकर्ताओं का 'कोरोना कवच', 'कोरोना रक्षक' नीतियों का मूल्य फिर से तय करने का आग्रह

By भाषा | Updated: August 1, 2021 18:35 IST2021-08-01T18:35:30+5:302021-08-01T18:35:30+5:30

Insurers urged to re-fix the price of 'Corona Kavach', 'Corona Rakshak' policies | बीमाकर्ताओं का 'कोरोना कवच', 'कोरोना रक्षक' नीतियों का मूल्य फिर से तय करने का आग्रह

बीमाकर्ताओं का 'कोरोना कवच', 'कोरोना रक्षक' नीतियों का मूल्य फिर से तय करने का आग्रह

नयी दिल्ली एक अगस्त बीमाकर्ताओं कंपनियों के लिए 'कोरोना कवच' और 'कोरोना रक्षक' जैसी बीमा नीतियां घाटे का सौदा साबित हो रही हैं। इसी लिए बीमा कंपनियों ने बीमा नियामक से फिर से इन नीतियों का मूल्य तय करने की मांग की है ताकि उन्हें कुछ लाभ हो सके।

जनरल इंशोरेंस कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, "हमें कोरोना रक्षा और कोरोना कवच नीतियों पर कम कीमत मिल रही हैं। ये नीतियां बीमा कंपनियों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रही है। कंपनियों ने पिछले वर्ष जुलाई में इन नीतियों को बाजार में उतारा था।"

अधिकारी ने कहा कि जून तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अन्य देशों की तुलना में भारत में महामारी का प्रकोप अधिक था।

उन्होंने कहा कि अधिकांश बीमाकर्ताओं और पुनर्बीमाकर्ताओं ने भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) से इन दोनों नीतियों के मूल्य को फिर से तय करने का आग्रह किया है।

हालांकि अधिकारी ने कहा, इरडा को यह सुझाव देना मुश्किल होगा कि वे किस तरह के मूल्य संशोधन करें, क्योंकि हर कंपनी का बीमा मूल्य अलग-अलग होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Insurers urged to re-fix the price of 'Corona Kavach', 'Corona Rakshak' policies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे