इनोटेरा ने एक लाख छोटे किसानों को सेवाएं देने के लिए नैब फाउंडेशन के साथ गठजोड़ किया

By भाषा | Updated: December 16, 2021 18:37 IST2021-12-16T18:37:06+5:302021-12-16T18:37:06+5:30

Inotera ties up with NAB Foundation to serve one lakh small farmers | इनोटेरा ने एक लाख छोटे किसानों को सेवाएं देने के लिए नैब फाउंडेशन के साथ गठजोड़ किया

इनोटेरा ने एक लाख छोटे किसानों को सेवाएं देने के लिए नैब फाउंडेशन के साथ गठजोड़ किया

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर खाद्य और तकनीकी मंच इनोटेरा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अगले दो साल में एक लाख छोटे किसानों को कृषि संबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए नैबफाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है।

दोनों संस्थाओं ने इस आशय के एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

नैबफाउंडेशन, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) का एक गैर-लाभकारी संगठन है।

नैबफाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजीव डी रोहिल्ला ने एक बयान में कहा, ‘‘यह साझेदारी हमारे किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और छोटे किसानों को इनोटेरा प्लेटफॉर्म द्वारा प्रदान की जाने वाली कई सेवाओं तक पहुंच बनाने में सक्षम बनाएगी।’’

उन्होंने कहा कि इनोटेरा की सेवाएं किसानों के लिए बेहतर बाजार पहुंच, डिजिटलीकरण, उपज का पता लगाने, ब्रांडिंग और वितरण समर्थन उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस प्रकार उन्हें अपनी आय को कई गुना बढ़ाने में मदद मिलती है।

इनोटेरा के अनुसार, मौजूदा गठजोड़ दोनों संगठनों को 5,000 से अधिक किसान उत्पादक संगठनों के नेटवर्क के साथ जुड़ने में सक्षम बनाएगा और शुरुआत में अगले दो वर्षों में चुनिंदा क्षेत्रों में एक लाख छोटे किसानों को सेवाएं देगा।

यह मंच, भारत में छोटे किसानों के लिए कृषि कच्चा माला, आंकड़ा संबंधित सलाह और बाजार पहुंच सहित कई सेवाएं प्रदान करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inotera ties up with NAB Foundation to serve one lakh small farmers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे