IPO: इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस, स्नैपडील, टाटा टेक्नोलॉजीज और गो डिजिट इंश्योरेंस समेत 80 कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में, जानें पूरा मामला और देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 15, 2023 01:52 PM2023-07-15T13:52:24+5:302023-07-15T13:55:00+5:30

Initial Public Offering IPO: मैनकाइंड फार्मा के साथ हुई। कंपनी के 4,326 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ पूंजी बाजार में दस्तक दी।

Initial Public Offering IPO 80 companies including India First Life Insurance, Snapdeal, Tata Technologies and Go Digit Insurance are preparing to bring IPO see list | IPO: इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस, स्नैपडील, टाटा टेक्नोलॉजीज और गो डिजिट इंश्योरेंस समेत 80 कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में, जानें पूरा मामला और देखें लिस्ट

IPO: इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस, स्नैपडील, टाटा टेक्नोलॉजीज और गो डिजिट इंश्योरेंस समेत 80 कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में, जानें पूरा मामला और देखें लिस्ट

Highlightsनिपुण गोयल ने कहा कि पिछले तीन महीनों से आईपीओ बाजार में तेजी देखी जा रही है। सूचीबद्ध होने के बाद इसका प्रदर्शन बेहतर रहा।अगले चार-आठ सप्ताह में कई आईपीओ आने की उम्मीद है।

Initial Public Offering IPO: इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस, स्नैपडील, टाटा टेक्नोलॉजीज, नेटवेब टेक्नोलॉजीज और गो डिजिट इंश्योरेंस समेत 80 कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी में हैं। ब्रोकरेज कंपनी आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने जानकारी दी।

कंपनी के अध्यक्ष निपुण गोयल ने कहा कि पिछले तीन महीनों से आईपीओ बाजार में तेजी देखी जा रही है। इसकी शुरुआत मैनकाइंड फार्मा के साथ हुई। कंपनी के 4,326 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ पूंजी बाजार में दस्तक दी। इसे निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया। सूचीबद्ध होने के बाद इसका प्रदर्शन बेहतर रहा।

उन्होंने कहा कि तब से पांच और आईपीओ आ चुके हैं। अगले चार-आठ सप्ताह में कई आईपीओ आने की उम्मीद है। गोयल ने कहा, ‘‘आज की तारीख तक, लगभग 80 कंपनियों ने आईपीओ के लिये पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास पेशकश दस्तावेज का मसौदा जमा किये हैं।

हमें उम्मीद है कि उनमें से कई अगले कुछ महीनों में बाजार में आएंगे।’’ इन कंपनियों में इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस, स्नैपडील, टाटा टेक्नोलॉजीज, नेटवेब टेक्नोलॉजीज और गो डिजिट इंश्योरेंस शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय सेवाओं, स्वास्थ्य और विनिर्माण सहित कई क्षेत्रों में पूंजी जुटाने का दायरा व्यापक होने की संभावना है।

भारतीय यात्रियों के पसंदीदा गंतव्यों में महानगर, मनाली, दुबई शामिल : रिपोर्ट

चालू साल की पहली छमाही में भारतीय यात्रियों की पहली पसंद में पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ नयी दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और चेन्नई जैसे शहर रहे। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। ऑनलाइन यात्रा ऐप बुकिंग डॉट कॉम की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, लोग तेजी से नयी दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे जैसे महानगरीय क्षेत्रों और मनाली, ऋषिकेश जैसे पर्वतीय नगरों और जयपुर जैसे सांस्कृतिक विरासत वाले स्थानों की यात्रा करना पसंद कर रहे हैं।

भारतीय यात्रियों द्वारा देश से बाहर यात्रा करने के मामले में 2023 की पहली छमाही में सबसे आगे दुबई, बैंकॉक, लंदन, सिंगापुर, क्वालालंपुर, हो ची मिन्ह सिटी, पेरिस और हनोई रहे। रिपोर्ट के अनुसार, रुकने के लिए होटलों के साथ-साथ रिजॉर्ट, अतिथि गृह और घरों पर किराया देकर रुकने वाली सेवाएं शीर्ष पर रहीं।

पहली छमाही में भारत में सबसे ज्यादा पर्यटक ब्रिटेन, अमेरिका, बांग्लादेश, रूस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से रहे। सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटकों ने नयी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता की यात्रा की। यह रिपोर्ट भारत आने वाले सभी (भारतीय और अंतरराष्ट्रीय) यात्रियों की एक जनवरी से 27 जून, 2023 के बीच बुकिंग के आंकड़ों पर आधारित है। 

Web Title: Initial Public Offering IPO 80 companies including India First Life Insurance, Snapdeal, Tata Technologies and Go Digit Insurance are preparing to bring IPO see list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे