इन्फोसिस 14 अप्रैल को शेयर पुनर्खरीद पर करेगी विचार

By भाषा | Published: April 11, 2021 07:50 PM2021-04-11T19:50:12+5:302021-04-11T19:50:12+5:30

Infosys will consider stock buyback on April 14 | इन्फोसिस 14 अप्रैल को शेयर पुनर्खरीद पर करेगी विचार

इन्फोसिस 14 अप्रैल को शेयर पुनर्खरीद पर करेगी विचार

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल आईटी सेवा कंपनी इन्फोसिस ने रविवार को कहा कि उसका निदेशक मंडल 14 अप्रैल को शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव पर विचार करेगा।

इन्फोसिस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (प्रतिभूति पुनर्खरीद) नियमन, 2018 के अनुरूप कंपनी का निदेशक मंडल 14 अप्रैल, 2021 को होने वाली अपनी बैठक में पूर्ण रूप से चुकता शेयर पूंजी के पुनर्खरीद के लिये प्रस्ताव पर विचार करेगा।’’

बेंगलुरु की कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 13-14 अप्रैल, 2021 को होने वाली है। इसमें 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष में कंपनी और उसकी अनुषंगी इकाइयों के वित्तीय परिणाम को मंजूरी और उसे रिकार्ड में लिया जाएगा।

इससे पहले, इन्फोसिस ने अगस्त 2019 में 8,260 करोड़ रुपये मूल्य के 11.05 करोड़ शेयर की पुनर्खरीद की थी। कंपनी का पहला शेयर पुनर्खरीद दिसंबर 2017 में 13,000 करोड़ रुपये का मूल्य का था। इसमें कंपनी ने 1,150 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर 11.3 करोड़ शेयर की पुनर्खरीद की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Infosys will consider stock buyback on April 14

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे